दिसंबर, चाय और ठंड दिसंबर की ठंड में चाय का संग है अब पड़े कितनी भी ठंडी हमको क्या गम है...?? जब चाय की चुस्की लगती है होठों से मानो ठंड का एहसास ही हो जाता खत्म है दिसंबर की ठंड में दोस्तों के साथ चाय की जो महफ़िल सजी है मानो दुनिया की हर खुशी झोली में पड़ी है...!! #ठण्ड #चाय Soumya Jain Shirley Kapoor