एक ठोकर बदल देती है ईमान लोगों के,बेबाक मैं मग़र सौ बार बिखर जाऊ तुम सम्भाल लेने का वायदा तो करो तुम से मोहब्बत कई जिंदगियों का फन है मुझे बस इक मासूम सी ख्वाइश है तुम इस बार लौट आने का इरादा तो करो..!! सुनो ना!! तुम इक दफा थोड़ा इश्क़ मुझ से ज़्यादा तो करो.... ©ashita pandey बेबाक़ #Thinking लव शायरियां 'लव स्टोरीज' लव शायरी हिंदी में