Nojoto: Largest Storytelling Platform

झांक कर देखा है आँखों मे अक्सर मेरी हकीकतों का कोई

झांक कर देखा है आँखों मे अक्सर
मेरी हकीकतों का कोई छोर नहीँ है
बेलगाम परिंदे है ज़ज़्बात साँसों में
इनपर पत्थर की सरहदों का कोई ज़ोर नहीं है
उड़कर माथे की लकीरों को पाने की ख्वाहिश है
पर इशारा रब का हाथोँ की लकीरों  की ओर नहीं है
बसमे होता तो मिटा देते माथे की सिलवटें तेरी
पर जन्नत के दरवाजे का मुह मेरी और नहीं है
चूम लेना भी चाहता है ये पागल दिल कभी
पर तेरा बेखौफ इशारा शायद मेरी ओर नहीं है
खो देने के ख्याल से तुझे, खो सा जाता हूं मन
क्या करूँ, मेरे हाथों में तेरे फैसलो की डोर नहीं है
 Unconditional love
झांक कर देखा है आँखों मे अक्सर
मेरी हकीकतों का कोई छोर नहीँ है
बेलगाम परिंदे है ज़ज़्बात साँसों में
इनपर पत्थर की सरहदों का कोई ज़ोर नहीं है
उड़कर माथे की लकीरों को पाने की ख्वाहिश है
पर इशारा रब का हाथोँ की लकीरों  की ओर नहीं है
बसमे होता तो मिटा देते माथे की सिलवटें तेरी
पर जन्नत के दरवाजे का मुह मेरी और नहीं है
चूम लेना भी चाहता है ये पागल दिल कभी
पर तेरा बेखौफ इशारा शायद मेरी ओर नहीं है
खो देने के ख्याल से तुझे, खो सा जाता हूं मन
क्या करूँ, मेरे हाथों में तेरे फैसलो की डोर नहीं है
 Unconditional love
tarunmadhukar6794

maddylines

New Creator