मेरे गोविंद. . . मेरी नज़र तू तो मेरी नज़रों में भी तू मेरा दिल तू, तो दिल की धड़कन में भी तू मेरी साँसों में तू मेरी बातों में तू मेरी यादों की महफ़िल में जलवा तेरा हर तरफ नज़ारा तेरा ही मैं देखूँ तुझे देख कर फिर ,बचा कुछ ना बाकी! #कान्हा_की_दीवानी