Guru Purnima "तुम श्रद्धेय, पूज्य तुम हो " तुम श्रद्धेय, पूज्य तुम हो सर्व ह्रदय -सदन में पूर्णतः समादरित हो तुमसे होते गौरवान्वित हम करते हैं तुमको नमन नित नई शिक्षा, नए आदर्श देते हमको तुम सहर्ष हम तो थे कूप मंडूक तुमने यथार्थ से परिचय कराया ज्ञान के पट को खोल दिए औ 'नव मार्ग हमें दिखाया न ध्यान किया स्व -सुख हेतु और बने रहे हमारे ज्ञान -सेतु हो सफल, भविष्य उज्जवल यही आशीष सदा दिया हमें हर त्रुटि के लिए हमारी सदा क्षमा किया हमें "स्मृति "तुम्हारी सदा रहेगी क्योंकि तुम - गुरु मात -पिता तुल्य हो तुम श्रद्धेय, पूज्य तुम हो || @स्मृति... मोनिका #Gurupurnima #तुम श्रद्धेय #पूज्य तुम हो !