लोग भूल रहे है, टूट रहे है, डर रहे है ,डरा रहे है उम्मीदों के इस दिए को हर रोज भुझा रहे है, भुझ रहे है घड़ी मुश्किल है, पर साथी तुम्हारी हिम्मत है ये बात दिलोदिमाग में सुबह शाम रखना दूर है कुछ अपने , पर तुम खुद के साथ हर पल रहना वजह कम है चार दीवारी में मुस्कुराने की, पर तुम अपनी मुस्कान बरक़रार रखना अपनो के खातिर और अपनो के लिए , जीने का संकल्प हर बार रखना मौत को भी मात दे ऐसा योद्धा बनाना इस घड़ी से लड़ कर तुम हिम्मत की मिसाल बनना। ©anshika #corona #Motivation #vaccine #Corona😷 #coronofightindia #coronoharegaindiajeetega #Nodiscrimination