Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्तमान में हम जिस ओहदे पर होते हैं वहा तक का सफ़र

वर्तमान में हम जिस ओहदे पर होते हैं
वहा तक का सफ़र काबिलियत और मेहनत से तय हो 
तो सफ़लता सकारात्मक मिलती हैं
जो अंतर्मन को खुशी और संतुष्टि प्रदान करती हैं।

अन्यथा दया और करुणा से मिले ओहदे
अंत में सौदे और नक़ाब पूर्ण साबित होते हैं।
जिससे केवल अपयश प्राप्त होता हैं
जो सिर्फ़ चंद समय के लिए ही रहता हैं।

©Buddywrites
  #sadak #life #journey #Goals #love #Bonds #New #nojohindi #Nojoto