Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ख्वाब अनकहे पर सच्चे लगते हैं , कुछ सपने अधूरे

कुछ ख्वाब अनकहे पर सच्चे लगते हैं ,
कुछ सपने अधूरे पर अपने से लगते हैं,
 कुछ पल गुजरते दिल में बसने लगते हैं ,
 कुछ  बात नाजुक मगर बढ़कर लगते हैं ,
कुछ जवाब चाह कर भी दिए नहीं जाते
 कुछ मकाम पाकर भी कहीं खो जाते हैं,
  कुछ पन्ने पाकर भी पलट कर जाते हैं, 
  कुछ लम्हे आकर भी बिखर से जाती हैं,
  कुछ बात नहीं कहकर समझ जाते हो ,
 कभी  जिंदगी को बिखरा कर जाते हो ,
  हम आज उम्र के उस पड़ाव में है जहां ,
जहा ख्वाब सपने कल जवाब मुकाम ,
पत्तों की तरह वक्त बहता है बेहिसाब,
       अस्तित्व की तलाश पता नहीं जिंदगी का ,
   कारवां कहां थमेगा,क्या पता हर अच्छे,
ख्वाब को पलट कर फिर से जी उठेंगे.
और फिर कहेगे चलो यार फिर जीते हैं,
अपनी मस्ती में अपने सपनों के साथ, #OpenPoetry #nojoto #mypoetry #mypoetry
कुछ ख्वाब अनकहे पर सच्चे लगते हैं ,
कुछ सपने अधूरे पर अपने से लगते हैं,
 कुछ पल गुजरते दिल में बसने लगते हैं ,
 कुछ  बात नाजुक मगर बढ़कर लगते हैं ,
कुछ जवाब चाह कर भी दिए नहीं जाते
 कुछ मकाम पाकर भी कहीं खो जाते हैं,
  कुछ पन्ने पाकर भी पलट कर जाते हैं, 
  कुछ लम्हे आकर भी बिखर से जाती हैं,
  कुछ बात नहीं कहकर समझ जाते हो ,
 कभी  जिंदगी को बिखरा कर जाते हो ,
  हम आज उम्र के उस पड़ाव में है जहां ,
जहा ख्वाब सपने कल जवाब मुकाम ,
पत्तों की तरह वक्त बहता है बेहिसाब,
       अस्तित्व की तलाश पता नहीं जिंदगी का ,
   कारवां कहां थमेगा,क्या पता हर अच्छे,
ख्वाब को पलट कर फिर से जी उठेंगे.
और फिर कहेगे चलो यार फिर जीते हैं,
अपनी मस्ती में अपने सपनों के साथ, #OpenPoetry #nojoto #mypoetry #mypoetry