Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम लोगो से इसलिए इज़हार करते फिरते हैं क्योंकि हमे

हम लोगो से इसलिए इज़हार करते फिरते हैं
क्योंकि हमे हमारी भावनाओं की कद्र है, 
चाहे दुसरे कदर करे या न करे! 
हम नहीं चाहते, हमपे जो गुजरी हो, 
वो किसी और पर गुज़रे! 
पर वो कहते हैं न, अगर तुम 
किसीकी भलाई सोचो तो, 
लोग अक्सर गलत समझ लेते हैं!!
कहते हैं, हमारी नियत ही खराब है, 
अब तुम बताओ जनाब! 
हमारी नियत या उनकी सोच खराब है? 
पर हम तो मजबूर हैं, अपनी आदतों से
अपनी जिंदगी जीने के ढंग से,, 
बेशक इसलिए हमें ठुकरा जातें लोग हैं,
हाँ! इसलिए शायद टुट जाता हमारा दिल है! 

 #hate #mybehaviour #lessthought #myfeelings #feelspecial #makespecial #dontwanna #love
हम लोगो से इसलिए इज़हार करते फिरते हैं
क्योंकि हमे हमारी भावनाओं की कद्र है, 
चाहे दुसरे कदर करे या न करे! 
हम नहीं चाहते, हमपे जो गुजरी हो, 
वो किसी और पर गुज़रे! 
पर वो कहते हैं न, अगर तुम 
किसीकी भलाई सोचो तो, 
लोग अक्सर गलत समझ लेते हैं!!
कहते हैं, हमारी नियत ही खराब है, 
अब तुम बताओ जनाब! 
हमारी नियत या उनकी सोच खराब है? 
पर हम तो मजबूर हैं, अपनी आदतों से
अपनी जिंदगी जीने के ढंग से,, 
बेशक इसलिए हमें ठुकरा जातें लोग हैं,
हाँ! इसलिए शायद टुट जाता हमारा दिल है! 

 #hate #mybehaviour #lessthought #myfeelings #feelspecial #makespecial #dontwanna #love
anonymous4389

Anonymous

New Creator