मेरे दिल के दर्द की हर खबर से ही अब वो भी बेखबर रहते है, हमे छोड़कर तन्हा वो आजकल अब नई-नई गलीयों में रहते है, तोड़ कर दिल के दरवाजे को वो फिर चले गए जख्म नया देकर, इश्क़ में भी वफ़ा के नाम पर वो आजकल बेवफ़ा होकर रहते है। -SBhuPEndRA- #धोखा #बेवफाई #sad #love #मेरिअधुरीमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #अधूरीदास्तां