सारे जग से न्यारा है, वो शख्स बहुत ही प्यारा है मम्मी पापा का राजदुलारा, बहनों को आंख का तारा है अपनी पत्नी और बच्चो का वो इकलौता एक सितारा है मेरी तो सारी दुनिया है वो ऐसा भईया हमारा है!! मेरी ताकत मेरी हिम्मत उससे ही मेरी हस्ती है उससे ही है सारी खुशी है, मेरे भईया में मेरी जान बसती है आज जन्म दिन है मेरे भईया क्या उसे उपहार क्या दूं उसकी मुस्कान के आगे हर महंगी चीज भी बहुत सस्ती हैं!! भगवान मेरे भईया को कभी कोई गम ना दे, मेरे भईया को मेरी भी उमर लगे बस इन्ही दुआओं के साथ भईया आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏❤️🙏💐🎂🥳🎉 ©Indresh Dwivedi #Happy_Biryhday_bhaiya