दिन बीत गए नहीं हो पायीं हमारी बातें, उसका क्या बोलू पर मेरे दिल में उदासी हो रही है, लग चुकी है मुझे उसके साथ गुनगुनाने की आदत, अब मेरे लिए हर बात अनसुनी हो रही है। रात भी अपने चाँद के साथ निकल रही है, चाँद तो है पर मेरी चांदनी नहीं हो रही है, वक़्त कब कट जाता उसके साथ पता नहीं, क्या उसको भी मेरे वक़्त की सी आदत हो रही है..? नहीं लगता उसको कोक्रोच स्पाइडर या लिजर्ड से डर, वो लड़की सब लड़कियों से अलग हो रही है, जब पूछा मेने उसको उसकी अज़ीब फेंटेसी, खाने की दीवानी से गोल गप्पे की बाते हो रही हैं। पता चली है कुछ उसके दिल की बाते मुझे, बातो बातो में उसकी चाहत मेरे लिए साफ हो रही है। लगता है शुरुआत हो गयी किसी प्यार भरे सफर की, अब मेरे साथ उसकी भी ज़िंदगी बदल रही है। Part-3 #zindagibadalrahihai.sj #shayariquotes #shayari #lovequotes #Heartbreakers #Nojoto #Heartbreakers