Nojoto: Largest Storytelling Platform

जितना सरल नाम है उतनी ही मुश्किल परिभाषा जुड़ जाती

जितना सरल नाम है
उतनी ही मुश्किल परिभाषा
जुड़ जाती है एक इंसान से
जिन्दगी की सारा आशा
वो एक छत्र छाया सा हो जाता है
हमसे पहलें हमारा हकदार
एक इंसान में समा जाता है
हमारा पूरा ही संसार
उससें पहलें ना कोई होता है
ना उसके बाद नज़र आता है
जिससे जुड़ जाए नाम सनम
वो खुदा ना सहीं खुदा सा हो जाता है #wod #सनम
जितना सरल नाम है
उतनी ही मुश्किल परिभाषा
जुड़ जाती है एक इंसान से
जिन्दगी की सारा आशा
वो एक छत्र छाया सा हो जाता है
हमसे पहलें हमारा हकदार
एक इंसान में समा जाता है
हमारा पूरा ही संसार
उससें पहलें ना कोई होता है
ना उसके बाद नज़र आता है
जिससे जुड़ जाए नाम सनम
वो खुदा ना सहीं खुदा सा हो जाता है #wod #सनम