Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़माना हो गया देखो मगर मेरी चाहत नहीं बदली उसकी ज़

ज़माना हो गया देखो मगर मेरी चाहत नहीं बदली
उसकी ज़िद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली

रूबरू होने की चाहत आज भी है मेरा उन से 
मैं बदला मगर मेरे दिल की आदत नहीं बदली

दिल्लगी का मौसम यूँही आते जाते रहते है
मैंने सब कुछ बदला मौसम की आदत नहीं बदली

ख़्वाहिशों को दरकिनार कर दिया ये सोचकर
अभी मैं बदला उसकी ख्वाहिश की आदत नहीं बदली

कितना कुछ बदल रहा है वो मानने को तैयार नहीं 
मेरी फितरत बदली मगर उसकी आदत नहीं बदली ज़माना हो गया देखो मगर मेरी चाहत नहीं बदली
उसकी ज़िद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली

रूबरू होने की चाहत आज भी है मेरा उन से 
मैं बदला मगर मेरे दिल की आदत नहीं बदली

दिल्लगी का मौसम यूँही आते जाते रहते है
मैंने सब कुछ बदला मौसम की आदत नहीं बदली
ज़माना हो गया देखो मगर मेरी चाहत नहीं बदली
उसकी ज़िद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली

रूबरू होने की चाहत आज भी है मेरा उन से 
मैं बदला मगर मेरे दिल की आदत नहीं बदली

दिल्लगी का मौसम यूँही आते जाते रहते है
मैंने सब कुछ बदला मौसम की आदत नहीं बदली

ख़्वाहिशों को दरकिनार कर दिया ये सोचकर
अभी मैं बदला उसकी ख्वाहिश की आदत नहीं बदली

कितना कुछ बदल रहा है वो मानने को तैयार नहीं 
मेरी फितरत बदली मगर उसकी आदत नहीं बदली ज़माना हो गया देखो मगर मेरी चाहत नहीं बदली
उसकी ज़िद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली

रूबरू होने की चाहत आज भी है मेरा उन से 
मैं बदला मगर मेरे दिल की आदत नहीं बदली

दिल्लगी का मौसम यूँही आते जाते रहते है
मैंने सब कुछ बदला मौसम की आदत नहीं बदली