Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये वो लोग नहीं ये वो लोग नहीं जिनके कूचे मु

White ये वो लोग नहीं
ये वो लोग नहीं 
जिनके कूचे मुझको आना था
अपनी किस्मत के खानों में
जिनको मैंने पाना था

ये तो सब के सब
एक अलग दुनिया के
एक अलग मकाम के
स्वार्थ भरे बाशिंदे हैं
हरकत तो करते हैं पर
संदेह है कि ज़िंदे हैं

लिए कटारी फिरते हैं
कि वक्त पड़े पर काम आए
नियत बदलते ही तो वो इसको
कमर छेदन के काम लाए 

ऐसी दुनिया ऐसे लोग
मैं संवेदी सहन ना कर पाऊं 
इससे तो अच्छा मैं
एकांत रुदन में रह जाऊं

©परिंदा #Dussehra
White ये वो लोग नहीं
ये वो लोग नहीं 
जिनके कूचे मुझको आना था
अपनी किस्मत के खानों में
जिनको मैंने पाना था

ये तो सब के सब
एक अलग दुनिया के
एक अलग मकाम के
स्वार्थ भरे बाशिंदे हैं
हरकत तो करते हैं पर
संदेह है कि ज़िंदे हैं

लिए कटारी फिरते हैं
कि वक्त पड़े पर काम आए
नियत बदलते ही तो वो इसको
कमर छेदन के काम लाए 

ऐसी दुनिया ऐसे लोग
मैं संवेदी सहन ना कर पाऊं 
इससे तो अच्छा मैं
एकांत रुदन में रह जाऊं

©परिंदा #Dussehra