Nojoto: Largest Storytelling Platform

उठ चल इस तरह गिरा क्यूं है खोने को है ही क्या डरत

उठ चल इस तरह गिरा क्यूं है 
खोने को है ही क्या डरता क्यूं है 
सामने मंजिल है राहों में पत्थर है 
तू मखमल का नहीं फिर रुका क्यूं है 
हौसले तो उड़ान दे कुछ कर ने की ठान ले 
हा तू उड़ान ले उड़ान ले  अपने सपनों को उड़ान दे 
यूं तो हमेशा से ही तू रहा दबा कुचला कहीं 
मार देगी दुनिया तुझे   अरे!  तू जिया ही कभी नहीं 
कुछ है नहीं  तेरे पास  तुझमें नहीं कोई आस  
ये जान ले हा जान ले बात ये मान ले 
उठ चल हौसले को उड़ान दे उड़ान दे #nojoto #myqoutes #followme #shareit
उठ चल इस तरह गिरा क्यूं है 
खोने को है ही क्या डरता क्यूं है 
सामने मंजिल है राहों में पत्थर है 
तू मखमल का नहीं फिर रुका क्यूं है 
हौसले तो उड़ान दे कुछ कर ने की ठान ले 
हा तू उड़ान ले उड़ान ले  अपने सपनों को उड़ान दे 
यूं तो हमेशा से ही तू रहा दबा कुचला कहीं 
मार देगी दुनिया तुझे   अरे!  तू जिया ही कभी नहीं 
कुछ है नहीं  तेरे पास  तुझमें नहीं कोई आस  
ये जान ले हा जान ले बात ये मान ले 
उठ चल हौसले को उड़ान दे उड़ान दे #nojoto #myqoutes #followme #shareit