Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब टूट जाए दिल बिखर जाए अरमान सारे उस वक्त भी तुम

जब टूट जाए दिल बिखर जाए अरमान सारे
उस वक्त भी तुम निराश मत होना
अजी ज़िंदगी छोटी हैं जनाब
तुम कभी उदास मत होना 

बैठना अकेले में खुद को अकेला समझकर
सोचना एक दफा असमान में नजर कर
नादानियां थी उसकी लेकीन तुम प्यार की धूल से साफ मत होना
अजी जिंदगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना

खैर क्या एक ही शक्श है जमाने में
जरा निगाह करो तुम्हे जो चाहते है उस घराने में
ऐसे रौंदे जा चुके हो ईश्क में अब किसी के पैर की घास मत होना 
अजी जिन्दगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना

एक तरफा ही सही मुहब्बत तो थी
वो उसके साथ खुश बोहत थी
तुमने उसकी खुशी से बडकर कुछ नहीं समझा
उसने तुम्हे कहीं का नही समझा
धड़के दिल तुम्हारा अब इतने किसी के खास मत होना
अजी जिंदगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना

©aditya yadav
  #Nojjotowriters