Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद को जलाकर रौशनी लुटाता है, खुद का रूप दूसरों म

खुद को जलाकर रौशनी लुटाता है, 
खुद का रूप दूसरों में स्थापित कर जाता है
अपनी इस सफलता पर हर्षाता, इठलाता है, 
फीस जीने की आवश्यक आवश्यकता है 
तो, दक्षिणा शिष्य के कौशल का पैमाना है.
अंधेरा चिराग़ तले बस इतना दर्शाता है कि
शिक्षक भी इंसान है, अपनी ही ग़लतियों से
सीखता और सिखाता है.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

©Shiv Narayan Saxena शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ. 

#Teachersday
खुद को जलाकर रौशनी लुटाता है, 
खुद का रूप दूसरों में स्थापित कर जाता है
अपनी इस सफलता पर हर्षाता, इठलाता है, 
फीस जीने की आवश्यक आवश्यकता है 
तो, दक्षिणा शिष्य के कौशल का पैमाना है.
अंधेरा चिराग़ तले बस इतना दर्शाता है कि
शिक्षक भी इंसान है, अपनी ही ग़लतियों से
सीखता और सिखाता है.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

©Shiv Narayan Saxena शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ. 

#Teachersday