Nojoto: Largest Storytelling Platform

चले जाएंगे, जो छोड़ के हमें, बहुत याद आएंगे। हमने

चले जाएंगे,
जो छोड़ के हमें,
बहुत याद आएंगे।

हमने सताया है,
जिन्हें,
वो हमें और सताएंगे।

हम भी उनसे रूठे है ,
देखते हैं, 
हमें कैसे मनाएंगे ।

 लगता कहा दिल, 
बगैर उनके ,फिर भी,
उन्हें नजर नहीं आएंगे।

कई रात जागे हैं ,
बेशक उनके इंतजार में हम,
एक रात भी, उन्हें नहीं जगाएंगे।।

©Kumar Satyajit
  #PhisaltaSamay  वापस नहीं आएंगे,

#PhisaltaSamay वापस नहीं आएंगे,

126 Views