तेरे जाने से जिंदगी का हर लम्हा रूठा हुआ सा लगता है, दिल का हर एक कोना टूटा - टूटा हुआ सा लगता है। तुम बिन हमें यह जिंदगी बेरंग और बेनूर सी लगती है, तुम्हारे साथ जीवन का हर रंग हमें खुशनुमा सा लगता है। तुम्हारे आने से दिल मोहब्बत पर यकीन करने लगा था, तेरे जाने से बहार का मौसम भी पतझड़ लगने लगता है। तुम बिन यह दिल हमेशा बेकरार और बेचैन सा रहता है, तुम्हारे कांधे पर ही सर रखकर चैन-ओ-करार लगता है। तुम बिन एक कदम अकेले चलने में भी घबराहट होती है, तेरे साथ जिंदगी का मुश्किल सफर आसान सा लगता है। ♥️ Challenge-710 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।