जरा पास आओगे तो मुश्क में कस लूँगा तुम्हें। गुफ्तगू हो जाएगी और थोड़ा सा हँस लूँगा मैं। बे-ज़र हुए जाते हैं एहसास तुम्हारी बेरुख़ी से! तुमको लगा कि चाहत की दौलत रख लूँगा मैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बे-ज़र" "be-zar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ग़रीब, निर्धन, कंगाल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है without money, destitute, poor. अब तक आप अपनी रचनाओं में ग़रीब शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बे-ज़र का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आह वो वालिद-ए-बे-ज़र की जवाँ बेटी के सूने हाथों के लिए रंग-ए-हिना माँगे है