Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं बैंक जाने के लिए हर रोज घर से निकलता तो हूँ कर

मैं बैंक जाने के लिए हर रोज घर से निकलता तो हूँ
करता हूँ गलतियाँ कईं बार , फिर से संभलता तो हूँ
कोशिशें रहती हैं यहीं कि हर काम लाजवाब ही करूँ
इंसान हूँ ना, तन से ना सही, पर मन से थकता तो हूँ

ग्राहक हमेशा सही होतें हैं, यहीं तो बताया गया है ना
चुपचाप गलत बात भी सुनों, यही सिखाया गया हैं ना
मैं धैर्य की पराकाष्ठा तक खुद को समर्पित कर देता हूँ
फिर भी कईं बार होकर खुद से नाराज़, झगड़ता तो हूँ

रोज़ सुनता हूँ सौ सौ बातें , ऊपर बैठे अधिकारियों से
लड़ता हूँ रोज़ बाहर और अंदर फैली हुई बिमारियों से
मैं ईश्वर नहीं हूँ, अदना सा इंसान हूँ पर गैरत रखता हूँ
उसूलों की हर कसौटी पर रोज़ खुद को परखता तो हूँ

मैं बैंकर हूँ, देश की अर्थव्यवस्था का कर्णधार मैं ही हूँ
गिरता हूँ कितनी दफह , लेकिन फिर से उबरता तो हूँ!!  आर्थिक प्रहरी!! 
#proudbanker  #psb #indianbanking #proudiobian 
#अनकहेअल्फ़ाज़ #yqbaba #yqdidi 
#yqhindisahitya
मैं बैंक जाने के लिए हर रोज घर से निकलता तो हूँ
करता हूँ गलतियाँ कईं बार , फिर से संभलता तो हूँ
कोशिशें रहती हैं यहीं कि हर काम लाजवाब ही करूँ
इंसान हूँ ना, तन से ना सही, पर मन से थकता तो हूँ

ग्राहक हमेशा सही होतें हैं, यहीं तो बताया गया है ना
चुपचाप गलत बात भी सुनों, यही सिखाया गया हैं ना
मैं धैर्य की पराकाष्ठा तक खुद को समर्पित कर देता हूँ
फिर भी कईं बार होकर खुद से नाराज़, झगड़ता तो हूँ

रोज़ सुनता हूँ सौ सौ बातें , ऊपर बैठे अधिकारियों से
लड़ता हूँ रोज़ बाहर और अंदर फैली हुई बिमारियों से
मैं ईश्वर नहीं हूँ, अदना सा इंसान हूँ पर गैरत रखता हूँ
उसूलों की हर कसौटी पर रोज़ खुद को परखता तो हूँ

मैं बैंकर हूँ, देश की अर्थव्यवस्था का कर्णधार मैं ही हूँ
गिरता हूँ कितनी दफह , लेकिन फिर से उबरता तो हूँ!!  आर्थिक प्रहरी!! 
#proudbanker  #psb #indianbanking #proudiobian 
#अनकहेअल्फ़ाज़ #yqbaba #yqdidi 
#yqhindisahitya