Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो है सो इस वक़्त है इस पल है बस आज है बाद का कल क

जो है सो इस वक़्त है इस पल है बस आज है बाद का कल का क्या भरोसा ये कल का पंछी कब किस पल हमें ले उरे  तुम रहो इंतज़ार में ढलती साझ का और हम हर सुबह तुम्हे लिख चले हो सकता  है तुम्हारा ताल्लुकात हमसे बेहतर बन जाए किसी हम जैसे से और तुम हमसे अलविदा कह चलो या हो सकता मेरी ज़िन्दगी में भी आ जाय कोई हूबहू तुम जैसा और हम एक बार फिर दिल लगा बैठे।कल का क्या भरोसा ये कल का पंछी कब किस पल हमें ले उरे जो है  इस वक़्त है.... #जोहैईस्वक्तहैं#नोनोटो#nojotowriters#nojotilove
जो है सो इस वक़्त है इस पल है बस आज है बाद का कल का क्या भरोसा ये कल का पंछी कब किस पल हमें ले उरे  तुम रहो इंतज़ार में ढलती साझ का और हम हर सुबह तुम्हे लिख चले हो सकता  है तुम्हारा ताल्लुकात हमसे बेहतर बन जाए किसी हम जैसे से और तुम हमसे अलविदा कह चलो या हो सकता मेरी ज़िन्दगी में भी आ जाय कोई हूबहू तुम जैसा और हम एक बार फिर दिल लगा बैठे।कल का क्या भरोसा ये कल का पंछी कब किस पल हमें ले उरे जो है  इस वक़्त है.... #जोहैईस्वक्तहैं#नोनोटो#nojotowriters#nojotilove