भागमभाग भरी ज़िन्दगी में बहुत क़हत है यारों सुंकूँ की !! ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़हत" "qahat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आकाल, आभाव, क़िल्लत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है famine, dearth, scarcity, drought. अब तक आप अपनी रचनाओं में आकाल शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़हत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इक सुब्ह है जो हुई नहीं है इक रात है जो कटी नहीं है