Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो खडे खडे क्या करता होगा आते जाते सबको देखता होग

वो खडे खडे क्या करता होगा 
आते जाते सबको देखता होगा
उसे तो होगी ख़बर हर इक शख्स की
ना जाने कितने राज छुपाता होगा
सिर्फ छाव ही देता तब तो ठिक था
सबको सांस भी देता हैं कुछ तो मतलब उसका भी होगा
आसपास छोटे छोटे बच्चे खेलते हैं,
प्रेमियों नाम भी कुरेद रखे हैं उसपर 
बोलता तो कुछ नही मगर तकलीफ से झुंझता तो होगा
वो जो आँधी तूफान में लड़ रहा था किसके लिए लड़ रहा था
अगर लडा़ था हमारे लिए तो इससे बडा बेवकूफ कौन होगा
वो दरख़्त ही तो है जिस पर बचपन गुज़ारा था
अब काट रहा हू तो न जाने क्या सोचता होगा #nojoto #nojotohindi #nazm #savetree 

वो दरख़्त....
वो खडे खडे क्या करता होगा 
आते जाते सबको देखता होगा
उसे तो होगी ख़बर हर इक शख्स की
ना जाने कितने राज छुपाता होगा
सिर्फ छाव ही देता तब तो ठिक था
सबको सांस भी देता हैं कुछ तो मतलब उसका भी होगा
आसपास छोटे छोटे बच्चे खेलते हैं,
प्रेमियों नाम भी कुरेद रखे हैं उसपर 
बोलता तो कुछ नही मगर तकलीफ से झुंझता तो होगा
वो जो आँधी तूफान में लड़ रहा था किसके लिए लड़ रहा था
अगर लडा़ था हमारे लिए तो इससे बडा बेवकूफ कौन होगा
वो दरख़्त ही तो है जिस पर बचपन गुज़ारा था
अब काट रहा हू तो न जाने क्या सोचता होगा #nojoto #nojotohindi #nazm #savetree 

वो दरख़्त....
abhangnair1817

Abhang Nair

Bronze Star
New Creator