वो खडे खडे क्या करता होगा आते जाते सबको देखता होगा उसे तो होगी ख़बर हर इक शख्स की ना जाने कितने राज छुपाता होगा सिर्फ छाव ही देता तब तो ठिक था सबको सांस भी देता हैं कुछ तो मतलब उसका भी होगा आसपास छोटे छोटे बच्चे खेलते हैं, प्रेमियों नाम भी कुरेद रखे हैं उसपर बोलता तो कुछ नही मगर तकलीफ से झुंझता तो होगा वो जो आँधी तूफान में लड़ रहा था किसके लिए लड़ रहा था अगर लडा़ था हमारे लिए तो इससे बडा बेवकूफ कौन होगा वो दरख़्त ही तो है जिस पर बचपन गुज़ारा था अब काट रहा हू तो न जाने क्या सोचता होगा #nojoto #nojotohindi #nazm #savetree वो दरख़्त....