स्नेह का धागा अटूट बंधन बंधन स्नेह और विश्वास का गहरा होता है ये रिश्ता जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का बचपन की शरारतें वो संग लड़ना झगड़ना वो मांँ की डांट पापा का प्यार इस सब में सबसे ख़ास मेरा और मेरे भाई का प्यार रिश्ता है जन्मों का हमारा प्यार और भरोसे का आओ फिर एक बार इसे निभाए आज बांध राखी अटूट बंधन का।। ♥️ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ Challenge-668 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।