राहे हों चाहे जितनी मुश्किल हमें साथ चलना है, बदल जाए चाहे सारा जमाना हमें नहीं बदलना है। हर मुश्किल का हल हम दोनों मिलकर ढूँढ लेंगें, कभी मुझे तुझको कभी तुझे मुझको समझना है। जिंदगी के हर इम्तिहान को मिलकर पार करेंगें, कभी तुझे मेरा कभी मुझे तेरा सहारा बनना है। हर गम को हम तुम खुशियों में बदलना सीख लेंगे, घबराना नहीं है हमें अपने जीवन को संवारना है। हर खुशी व हर गम में हम तुम ताउम्र साथ रहेंगे, हमको हर जन्म में एक दूजे के लिए ही जीना है। ♥️ Challenge-754 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।