हर बार सिर पर छत हो ये जरुरी तो नही ... खाली पडे बेलन किसी घर से कम तो नही... माना कि चमते है बहुत नये बस्त्र... बोरियों से बना मेरा पायजाना पर कम तो नही... माना कि आ गए है रोबोटिक खिलोने बाजार मे, पर ये कागज का हवाई जहाज उस से कम तो नही... लिख रहे है ipad पर रहिसों के बच्चे, मेरा गीले रेत के टीलों पर इमला सजाना कम तो नही... बड़े महगे हो गए है लेना बिजली के कंनेक्शन, गली के लट्टों के नीचे पढ़े जाना किसी से कम तो नही.. बड़े अलिसान से है आज कल के विद्यालय, NGO का फ्लाईओवर के नीचे पढ़ाना मगर कम तो नही.... ©Prem kumar gautam #labourers #slumarea #poor #Happiness astha Srivastava kayla sobonilla