Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल हमारे सिने में भी एक दिल था ,जो अब पत्थर हो ग

दिल  हमारे सिने में भी एक दिल था ,जो अब पत्थर हो गया है।
तेरी बेवफ़ाई के साये में सभी से दूर हो गया है ।।
हम हर वक्त तुम्हें फिर भी दुआ ही देंगे ।
तुमने हमारी झोली बद्दुआएं से भरी हैं ।।
हमारी मौत भी तो हमसे दूर खड़ी है ।
दिल के जज़्बात भी अब चूर हो गये है।।
हम अपनों के पास होकर भी।
अपनों से दूर हो गये हैं।। दिल को दर्द दिया
दिल  हमारे सिने में भी एक दिल था ,जो अब पत्थर हो गया है।
तेरी बेवफ़ाई के साये में सभी से दूर हो गया है ।।
हम हर वक्त तुम्हें फिर भी दुआ ही देंगे ।
तुमने हमारी झोली बद्दुआएं से भरी हैं ।।
हमारी मौत भी तो हमसे दूर खड़ी है ।
दिल के जज़्बात भी अब चूर हो गये है।।
हम अपनों के पास होकर भी।
अपनों से दूर हो गये हैं।। दिल को दर्द दिया