जानते हैं सिर्फ़ वो जो ले रहे होते हैं अंतिम सांसें बाक़ी सब तो जान की कीमत की सिर्फ़ करते हैं बातें छोड़ जाते हैं किसी को सारे राह मरने के लिए अनसुना कर देते हैं, उसकी फरियादें ज़िंदगी के शोर में दब के रह जाती हैं कई दर्दनाक आवाजें ♥️ Challenge-707 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।