सबके सामने आने से डरते हो क्या, लोग क्या कहेंगे, ये सोच कर तुम भी पीछे हटते हो क्या । डर का क्या है, वो तो खून में बहती एक तरंग है कभी जिसका आवेग तेज़, तो कभी मंद है । डर को छोड़ो, मौके पर ध्यान दो । डर तो हमेशा मन में आएगा, पर मौका शायद कभी ना आए । #सबकेसामने #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi