Nojoto: Largest Storytelling Platform

# #COVIDSecondWave में जब सरकारी | Hindi Video

#COVIDSecondWave में जब सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम चरमरा गया है, मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है, तब ऐसे कठिन वक्त में 'सेवा' से प्रेरित होकर सिख समुदाय एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है।
ये वही लोग है जिन्हें कुछ समय पहले किसान आंदोलन के दौरान "खालिस्तानी" और "देशद्रोही" कहा जा रहा था जिनकी पगड़ी और निशान साहिब पर सवाल उठाया जा रहा था। ये वही लोग है जो पहले भी राष्ट्र के साथ खड़े थे और अब भी राष्ट्र के साथ खड़े हैं। क्योंकि
#सरकार_फैल_हो_गई_है #सरदार_फैल_नहीं_हुए।।

#COVIDSecondWave में जब सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम चरमरा गया है, मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है, तब ऐसे कठिन वक्त में 'सेवा' से प्रेरित होकर सिख समुदाय एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है। ये वही लोग है जिन्हें कुछ समय पहले किसान आंदोलन के दौरान "खालिस्तानी" और "देशद्रोही" कहा जा रहा था जिनकी पगड़ी और निशान साहिब पर सवाल उठाया जा रहा था। ये वही लोग है जो पहले भी राष्ट्र के साथ खड़े थे और अब भी राष्ट्र के साथ खड़े हैं। क्योंकि #सरकार_फैल_हो_गई_है सरदार_फैल_नहीं_हुए।।

102 Views