Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंदी है मातृभाषा हमारी, हम हिंदी दिवस मानते हैं,

हिंदी है मातृभाषा हमारी, हम हिंदी दिवस 
मानते हैं, पता नहीं फिर क्यों हम हिंदी 
बोलने में हिचकिचाते हैं, दो लाइन पढ़कर
 अंग्रेजी की हम, क्यों हिंदी बोलने वाले
 को नीचा दिखाते हैं, यह भूल जाते हैं हम
 हिंदी बोलने वाले ही देश की शान बढ़ाते हैं,
 अपने देश की भाषा भूलकर कितना कुछ
 तू खोता है जबकि अपने देश में तो 
इंग्लिश दिवस भी नहीं होता है, क्यों हम
 हिंदी को भूल रहे क्यों हम इतना इतराते हैं,
अपने पांच साल के बच्चे को इंग्लिश
 मीडियम में क्यों पढ़ाते हैं, इंग्लिश 
को ही महत्व देते हैं हम, फिर हिंदी दिवस
 क्यों मनाते हैं, हिंदी को मत भूलो तुम 
इससे ही है देश की पहचान है,
 हिंदी भाषा से ही पता चलता है
 देश हमारा हिंदुस्तान है।

©Pradeep Kumar
  iamwriter861 my YouTube channel please subscribe me
pradeepkumar1005

Pradeep Kumar

New Creator
streak icon1

iamwriter861 my YouTube channel please subscribe me #विचार

99 Views