Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर किसी से ज्यादा लगाव रखना आपके लिए अच्छा नहीं हो

हर किसी से ज्यादा लगाव रखना आपके लिए अच्छा नहीं होता, जीवन में धीरे धीरे नए लोग आते है,अपनी जगह बनाते है हमारे दिल में....और जब हमें उनकी आदत होने लगती है तो वहीं लोग उसे हमारी कमजोरी समझते है और हमें दुखी करते है.. जिसकी वजह से हम डिप्रेस्ड हो जाते है और वे वजह ओवर्थिंकिंग की वजह बन जाते है  दुखी रहते है.. बेचैन रहने लगते है , इसलिए कभी किसी को इतनी जगह मत दो अपने जीवन में  कि वो हमारी कमजोरी बन जाए, आप इतना स्ट्रॉन्ग बनाओ अपने आपको  की लोग तुम्हें खोने के लिए डरे, ना कि तुम उन्हें 👍

©princes manjli #importance
हर किसी से ज्यादा लगाव रखना आपके लिए अच्छा नहीं होता, जीवन में धीरे धीरे नए लोग आते है,अपनी जगह बनाते है हमारे दिल में....और जब हमें उनकी आदत होने लगती है तो वहीं लोग उसे हमारी कमजोरी समझते है और हमें दुखी करते है.. जिसकी वजह से हम डिप्रेस्ड हो जाते है और वे वजह ओवर्थिंकिंग की वजह बन जाते है  दुखी रहते है.. बेचैन रहने लगते है , इसलिए कभी किसी को इतनी जगह मत दो अपने जीवन में  कि वो हमारी कमजोरी बन जाए, आप इतना स्ट्रॉन्ग बनाओ अपने आपको  की लोग तुम्हें खोने के लिए डरे, ना कि तुम उन्हें 👍

©princes manjli #importance