Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़रो न बस क़रीब से ख़याल की तरह.., .. आ जाओ ज़िं

गुज़रो न बस क़रीब से ख़याल की तरह..,
.. आ जाओ ज़िंदगी में नए साल की तरह...

कब तक तने रहोगे.. यूँ ही पेड़ की तरह ?
.. झुक कर गले मिलो कभी डाल की तरह...

आँसू न छलक पड़ें फिर किसीकी बात पर..,
.. लग जाओ मेरी आँख से, रूमाल की तरह...

ग़म ने निभाया जैसे.., आप भी निभाइए..,
.. मत साथ छोड़ जाओ अच्छे हाल की तरह...

बैठो भी अब ज़हन में सीधी बात की तरह..,
.. उठते हो बार-बार क्यूँ तुम सवाल की तरह ?

अचरज करूँ मैं यूँ जिसको देखके उम्र-भर..,
.. हो जाओ ज़िंदगी में., उस कमाल की तरह... new year special
गुज़रो न बस क़रीब से ख़याल की तरह..,
.. आ जाओ ज़िंदगी में नए साल की तरह...

कब तक तने रहोगे.. यूँ ही पेड़ की तरह ?
.. झुक कर गले मिलो कभी डाल की तरह...

आँसू न छलक पड़ें फिर किसीकी बात पर..,
.. लग जाओ मेरी आँख से, रूमाल की तरह...

ग़म ने निभाया जैसे.., आप भी निभाइए..,
.. मत साथ छोड़ जाओ अच्छे हाल की तरह...

बैठो भी अब ज़हन में सीधी बात की तरह..,
.. उठते हो बार-बार क्यूँ तुम सवाल की तरह ?

अचरज करूँ मैं यूँ जिसको देखके उम्र-भर..,
.. हो जाओ ज़िंदगी में., उस कमाल की तरह... new year special