Nojoto: Largest Storytelling Platform

बल से भी बलशाल लाँघ गये जो समुद्र विशाल अपनी बुद्

बल से भी बलशाल
लाँघ गये जो समुद्र विशाल 
अपनी बुद्धि वह बल लगा कर
सीता माँ की रक्षा कर
वही कहलाये परम भक्त राम सीया के 
युगो युंगो तक।।।
ना छल ना कपट कोई मन में
जब दी परीक्षा दिखा दिया
सीना चीर पवित्रता की तस्वीर
राम और सीता की जो बसी थी उनके रोम रोम में।।।
एक हाथ पर लिये इतना भार
चल दिए प्राण बचाने लक्ष्मण के सीना तान
महा वीर हनुमान उठा लाये जो संजीवनी बूटी पर्वत विशाल।।।
ना था ना है ना कभी होगा ऐसा भक्त 
जला दी जिसने पूरी लंका एक ही क्षण
बचाने सीता माँ के प्राण
मिला दिया वनवास काट रहे 
जो राम सीता लक्ष्मण को फिर एक बार।।
आज है उन्ही का दिन
जिनके करते गुणगान  क्षण-क्षण,
जब आती बला सर चढ़,,
ओर वो बचाते भूत पिचाश से तब तब
कहलाए जय वीर हनुमान।।
#happy_महावीर_हनुमान_जयंती Day15/21

#happy_hanuman_jaynti 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqdada 
#yqbhaijan
बल से भी बलशाल
लाँघ गये जो समुद्र विशाल 
अपनी बुद्धि वह बल लगा कर
सीता माँ की रक्षा कर
वही कहलाये परम भक्त राम सीया के 
युगो युंगो तक।।।
ना छल ना कपट कोई मन में
जब दी परीक्षा दिखा दिया
सीना चीर पवित्रता की तस्वीर
राम और सीता की जो बसी थी उनके रोम रोम में।।।
एक हाथ पर लिये इतना भार
चल दिए प्राण बचाने लक्ष्मण के सीना तान
महा वीर हनुमान उठा लाये जो संजीवनी बूटी पर्वत विशाल।।।
ना था ना है ना कभी होगा ऐसा भक्त 
जला दी जिसने पूरी लंका एक ही क्षण
बचाने सीता माँ के प्राण
मिला दिया वनवास काट रहे 
जो राम सीता लक्ष्मण को फिर एक बार।।
आज है उन्ही का दिन
जिनके करते गुणगान  क्षण-क्षण,
जब आती बला सर चढ़,,
ओर वो बचाते भूत पिचाश से तब तब
कहलाए जय वीर हनुमान।।
#happy_महावीर_हनुमान_जयंती Day15/21

#happy_hanuman_jaynti 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqdada 
#yqbhaijan