Nojoto: Largest Storytelling Platform

तोहफ़े में मीना आंगन में झाड़ू लगाते हुए-जीत,तुम मेर

तोहफ़े में मीना आंगन में झाड़ू लगाते हुए-जीत,तुम मेरे लिए शहर से क्या लाओगे?जीत अपना बैग ठीक करते हुए-तुम क्या लोगी?फिर वह जीत के कुछ कपड़े लाते हुए-शहर में जो सबसे सुंदर चीज हो वो लेते आना।जीत मुस्कुराते हुए-ठीक है,जब आऊँगा तब लेते आऊँगा और अब जल्दी से कुछ खाने को बना दे, तब तक माँ मंदिर से आ जायेगी।जीत सबसे मिलकर, खाश करके माँ और पापा से आशीर्वाद लेकर शहर चला गया।दो साल बीत चुके हैं और हर रक्षा बंधन पर मीना जीत के लिए राखी भेज दिया करती है।वह आशा करती है कि इस साल उसका तोहफ़ा लेकर, उसका भाई जरूर घर आएगा, लेक़िन निराशा हाथ लगती है ।घर में मीना की शादी की तैयारियां चल रही है और अभी-अभी जीत शहर से घर आया है।वह देख रहा है कि मीना किसी बात से परेशान है।माँ, पापा सबसे बात की, पर परेशानी की वजह का पता न चला।जीत तोहफ़ा लेकर मीना के कमरे में गई और सामने ऱखकर-देख, तेरे लिए क्या-क्या लाया हूँ?मीना उदासी से-इस तोहफ़े की अब सुंदरता मेरे जीवन में शून्य नज़र आता है जीत।तुम मेरे भाई हो और तुम्हीं अगर मुझे नहीं जान सके तो जमाने के लिए तो मैं अनजान हूँ ही।बस एक बोझ हूँ, जिसे अब कुछ दिनों में उतार लोगे।जीत-ऐसा क्यों बोलती हो?हर लड़की शादी करती है।मीना रुआंसे भाव से-हां करती है, लेकिन किसी की बातों में आकर नहीं।पापा को किसी ने कह दिया कि मैं कॉलेज में किसी लड़के के साथ घूमते रहती हूँ, इसीलिए मेरी पढाई, मेरे सपनें और मेरी दुनिया को ख़त्म कर, मुझे किसी को सौंप रहे हैं।ये सच है कि शशि मेरा दोस्त है, लेकिन इसका मतलब कोई और रिश्ता तो नहीं होता है न?समाज के इसी गंदी सोच की वजह से,आज भी हजारों लड़कियों को जीते-जी मरने के लिए शादी जैसी एक बड़ी जिम्मेदारी से बांध दी जाती हैं।मैं भी अपना नाम करना चाहती हूँ, अपना वजूद बनाना चाहती हूँ, ताकि कल को कोई मुझे छोड़ भी दे तो अपनी ज़िंदगी इज्जत से जी सकती हूँ।जीत मीना का हाथ अपने हाथ में लेकर-तुम अपने सपनें पूरे करोगी, तुम अपना वजूद बनाओगी और इसके लिए मैं पापा से बात करूंगा और कल से फिर तुम कॉलेज जाओगी।जीत पापा को समझा दिया और आज मीना कॉलेज जा रही है, सामने जीत खड़ा है।आकर गले से लिपट गई-तुमने मुझे दुनिया के सबसे सुंदर तोहफ़े आज अपनी बहन को दे दिया मेरे भाई और मैं रब से दुआ करूँगी कि तुम जैसे भाई हर बहन को मिले।मीना सायकिल उठाई और कॉलेज को चल दी।   ।।।सागR।।। तोहफ़े में #Nojoto #Nojotoaudio #Nojotovideo #Nojotonews
#Nojotowords
तोहफ़े में मीना आंगन में झाड़ू लगाते हुए-जीत,तुम मेरे लिए शहर से क्या लाओगे?जीत अपना बैग ठीक करते हुए-तुम क्या लोगी?फिर वह जीत के कुछ कपड़े लाते हुए-शहर में जो सबसे सुंदर चीज हो वो लेते आना।जीत मुस्कुराते हुए-ठीक है,जब आऊँगा तब लेते आऊँगा और अब जल्दी से कुछ खाने को बना दे, तब तक माँ मंदिर से आ जायेगी।जीत सबसे मिलकर, खाश करके माँ और पापा से आशीर्वाद लेकर शहर चला गया।दो साल बीत चुके हैं और हर रक्षा बंधन पर मीना जीत के लिए राखी भेज दिया करती है।वह आशा करती है कि इस साल उसका तोहफ़ा लेकर, उसका भाई जरूर घर आएगा, लेक़िन निराशा हाथ लगती है ।घर में मीना की शादी की तैयारियां चल रही है और अभी-अभी जीत शहर से घर आया है।वह देख रहा है कि मीना किसी बात से परेशान है।माँ, पापा सबसे बात की, पर परेशानी की वजह का पता न चला।जीत तोहफ़ा लेकर मीना के कमरे में गई और सामने ऱखकर-देख, तेरे लिए क्या-क्या लाया हूँ?मीना उदासी से-इस तोहफ़े की अब सुंदरता मेरे जीवन में शून्य नज़र आता है जीत।तुम मेरे भाई हो और तुम्हीं अगर मुझे नहीं जान सके तो जमाने के लिए तो मैं अनजान हूँ ही।बस एक बोझ हूँ, जिसे अब कुछ दिनों में उतार लोगे।जीत-ऐसा क्यों बोलती हो?हर लड़की शादी करती है।मीना रुआंसे भाव से-हां करती है, लेकिन किसी की बातों में आकर नहीं।पापा को किसी ने कह दिया कि मैं कॉलेज में किसी लड़के के साथ घूमते रहती हूँ, इसीलिए मेरी पढाई, मेरे सपनें और मेरी दुनिया को ख़त्म कर, मुझे किसी को सौंप रहे हैं।ये सच है कि शशि मेरा दोस्त है, लेकिन इसका मतलब कोई और रिश्ता तो नहीं होता है न?समाज के इसी गंदी सोच की वजह से,आज भी हजारों लड़कियों को जीते-जी मरने के लिए शादी जैसी एक बड़ी जिम्मेदारी से बांध दी जाती हैं।मैं भी अपना नाम करना चाहती हूँ, अपना वजूद बनाना चाहती हूँ, ताकि कल को कोई मुझे छोड़ भी दे तो अपनी ज़िंदगी इज्जत से जी सकती हूँ।जीत मीना का हाथ अपने हाथ में लेकर-तुम अपने सपनें पूरे करोगी, तुम अपना वजूद बनाओगी और इसके लिए मैं पापा से बात करूंगा और कल से फिर तुम कॉलेज जाओगी।जीत पापा को समझा दिया और आज मीना कॉलेज जा रही है, सामने जीत खड़ा है।आकर गले से लिपट गई-तुमने मुझे दुनिया के सबसे सुंदर तोहफ़े आज अपनी बहन को दे दिया मेरे भाई और मैं रब से दुआ करूँगी कि तुम जैसे भाई हर बहन को मिले।मीना सायकिल उठाई और कॉलेज को चल दी।   ।।।सागR।।। तोहफ़े में #Nojoto #Nojotoaudio #Nojotovideo #Nojotonews
#Nojotowords

तोहफ़े में # #nojotoaudio Nojotovideo #nojotonews #nojotowords