Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे दीदार को, तुझ संग बातें चार को, तड़प गया, ये

तेरे दीदार को, तुझ संग बातें चार को, तड़प गया, ये दिल मेरा तरस गया,, 
ये अँखियाँ मेरी बेकसूर यारा, बिन गलती के ही बरस गया,, 
ना मुझे कभी कोई  ऐसा एहसास हुआ था, और ना ही कभी मैंने ये जाना,, 
कि यूँ रातों को जागना, लाख तारें गिन जाना क्या होता है,, 
जब बात आज बीती खुदपर, तो ये मैंने जाना है, कि लोगों का सुकून छिन जाना क्या होता है,,

©Lakhan Yadav sukun chin jana ky hota hai🙃
#SAD #Broken #Blackheart #brokenheart #Feeling #Love #Quote #shayri 

#Moon
तेरे दीदार को, तुझ संग बातें चार को, तड़प गया, ये दिल मेरा तरस गया,, 
ये अँखियाँ मेरी बेकसूर यारा, बिन गलती के ही बरस गया,, 
ना मुझे कभी कोई  ऐसा एहसास हुआ था, और ना ही कभी मैंने ये जाना,, 
कि यूँ रातों को जागना, लाख तारें गिन जाना क्या होता है,, 
जब बात आज बीती खुदपर, तो ये मैंने जाना है, कि लोगों का सुकून छिन जाना क्या होता है,,

©Lakhan Yadav sukun chin jana ky hota hai🙃
#SAD #Broken #Blackheart #brokenheart #Feeling #Love #Quote #shayri 

#Moon