उम्मीदों से ही जिंदा हूं, उम्मीदों पर ही हार गया... आधी रात अभी गुजरी नहीं, और इक उम्मीद में ही जाग गया... पता है न कि वर्तमान में हम अपने आप को जहाँ भी रखते हैं वो सब हम अपनी उम्मीदों के विकास के निष्कर्ष को निकाल कर रखते हैं... और जब उम्मीद खुद से हो तो क्यों न बड़ी उम्मीद ही रखें✌✌ #yqbaba #yqdidi #yourquote #aspiringwriter #motivational #hopes #igwritersclub #instawriters