में और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करते है.... तु नही होती तो क्या होता? इस दुनिया की भीड में कभी मुझे कोई अपना ना मिलता... वो प्यारी मुस्कुराहट मेरे चेहरे पे ना होती ? क्या तेरे साथ बिते लम्हों का एक सुहाना सफर मेरे साथ ना होता? तु नही होती तो क्या होता मेरा? शायद इस भीड में कही अकेला होता सुकुन की तलाश में.... जिंदगी जीने का मक्सद भी मेरे पास ना होता .... कभी रुबरु ना होता खुद से बस... बस सासें लेता खुद की तलाश में... तलब ना होती जीने की .. बस दिन गुजरता मौत की तलाश मैं.. क्या खोया क्या पाया ये कभी महसुस ना होता... बस घुमता आवारों की तरह... तुम हो तो मक्सद है जीने का! तुम हो तो सासों की एहमियत है ! सुबह की नई रोशनी की आस है! तु बाहों में होगी इसलिए हर रात का इंतजार है! दिन चाहे कैसे भी गुजरे कोई गिला नही.. तेरे चाँद सा चेहरा देखने के बाद किसी गम की याद नहीं.. तु है तो जीवन सफल है... नही तो जीने का लालच मुझे आज भी नही है.... ©Abhi's Deshmukh #Soul #Love #you_and_me #you #lovelife #Life❤ #Happiness #love4life #sweetheart #life💕✍