एक दीप तेरे नाम का आज भी मेरे दिल में रोशन है । मेरी जिंदगी के अंधेरे मे वो ही तो मेरा हमदम हैं। तुम दूर कहीं मुझसे बेशक,पर यादें दिल में जगमग है, तुम हो नहीं करीब फिर भी, मुलाकाते मन में हर पल है। #Diwali#diyaterenaamka#hema#nozoto