Alone हाँ बुरा लगता है जब अपने ही अपनो को धिक्कारते है पहले चिंकी, चाइनीज़ तो अब कोरोना का वायरस कहकर पुकारते है । सोच ओछी है ये उस समाज की जो पूर्वोत्तर को यूँ नकारते है । सात बहनों से मिलकर बना खूबसूरत इनका इतिहास है , ये भारत के अभिन्न अंग है सबमें कुछ न कुछ खास है। मेरे ह्रदय में हर किसी के लिए बस बसता अटूट विश्वास है। भाई बहन है हम सब, और ये भारत हम सबका राष्ट्र है 🙏🇮🇳 #NorthEast #humanity #nojotohindi #nojoto