जब देखती हूँ लोगों को मतलब के लिए जीते हुए। यहाँ लोग अच्छे को बुरे और बुरे को अच्छा बनाने में लगे रहते हैं सफलता पाने के लिए तलवे चाटने के लिए अडे़ रहते हैं। अत्याचारी अत्याचार कर आगे बढ़ जाता है, सदाचारी उचित समय की प्रतीक्षा में बैठ जाता है। अयोग्य व्यक्ति चालाकी कर ऊँचाई पर पहुँच जाते हैं, योग्य व्यक्ति उनके नीचे गुलामी करते रह जाते है।। अर्थहीन दुनिया लगती है... #अर्थहीन #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi