Nojoto: Largest Storytelling Platform

महानता का परिचायक और शांति का दूत , अहिंसा का पुजा

महानता का परिचायक और शांति का दूत ,
अहिंसा का पुजारी वो भारत मां का सपूत ।
युग पुरुष वो युग निर्माता ,
सत्य ,अहिंसा ,शांति का ज्ञाता ।
सिद्धांतों से उसने लिखी अमर गाथा ,
बना भारत की स्वन्त्रता का विधाता ।
नैतिकता का पाठ पढ़ाया ,
सत्य का हर एक पक्ष दिखलाया ।
जीवन में जिनके अंधेरा था छाया,
अपने कर्मों से उनका जीवन महकाया ।
उपवास को अपना शस्त्र बनाकर , 
कठिन कार्य भी सफल कर दिखाया ।
हरिजनों का उत्थान किया ,
हर वर्ग को सम्मान दिया ।
पग पग पर चलकर उसने ,
जरूरतमंदों का उद्धार किया ।
चरखे को प्रतीक बना कर 
,उसने स्वदेशी का प्रचार किया ।
आंखो पर ऐनक , हाथ में छड़ लिए ,
सादगी संग स्वावलंबी जीवन जिया ।
जीवन देश को समर्पित कर ,
हर भारतीय का सपना पूर्ण किया  ।
कर्तव्य की पराकाष्ठा को छूकर ,
उसने राष्ट्रपिता का सम्मान प्राप्त किया ।
अपने नेतिक आदर्शों से ,मानवता का रक्षक बना ।
अपने बुलंद हौसलों से वो 
हर भारतवासी के दिल का सरताज बना । #mhatmagandhi #nojotohindi
महानता का परिचायक और शांति का दूत ,
अहिंसा का पुजारी वो भारत मां का सपूत ।
युग पुरुष वो युग निर्माता ,
सत्य ,अहिंसा ,शांति का ज्ञाता ।
सिद्धांतों से उसने लिखी अमर गाथा ,
बना भारत की स्वन्त्रता का विधाता ।
नैतिकता का पाठ पढ़ाया ,
सत्य का हर एक पक्ष दिखलाया ।
जीवन में जिनके अंधेरा था छाया,
अपने कर्मों से उनका जीवन महकाया ।
उपवास को अपना शस्त्र बनाकर , 
कठिन कार्य भी सफल कर दिखाया ।
हरिजनों का उत्थान किया ,
हर वर्ग को सम्मान दिया ।
पग पग पर चलकर उसने ,
जरूरतमंदों का उद्धार किया ।
चरखे को प्रतीक बना कर 
,उसने स्वदेशी का प्रचार किया ।
आंखो पर ऐनक , हाथ में छड़ लिए ,
सादगी संग स्वावलंबी जीवन जिया ।
जीवन देश को समर्पित कर ,
हर भारतीय का सपना पूर्ण किया  ।
कर्तव्य की पराकाष्ठा को छूकर ,
उसने राष्ट्रपिता का सम्मान प्राप्त किया ।
अपने नेतिक आदर्शों से ,मानवता का रक्षक बना ।
अपने बुलंद हौसलों से वो 
हर भारतवासी के दिल का सरताज बना । #mhatmagandhi #nojotohindi