Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम आओगे ना कृष्ण? तुम ज़

तुम आओगे ना कृष्ण?
                          तुम ज़रूर आना🌺
मैं वादा करती हूँ
कभी हार नहीं मानूंगी
लेकिन जब मैं हारूँ
तुम आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना।

कोई मुझे छुए
मेरी सहमतियों के बिना
मैं वादा करती हूँ
मैं चीखूँगी, मैं लड़ूँगी
अकेले ही जीतूँगी,
लेकिन जब मेरी आवाज़ ना आए
तब तुम आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना।

मैं वादा करती हूँ मैं डरूँगी नहीं
ना ही अपनी कमज़ोरी प्रकट करूँगी किसी के सामने
लेकिन जब भी मेरे अश्क बहेंगे 
तुम उन्हें पोछने आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना।

मैं राधा मीरा या रुक्मिणी तो नहीं,
ना ही हूँ द्रौपदी मैं पाँच पांडव की;
फ़िर भी मेरी दर्द भरी चीख सुन के
तुम आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना। Tum aaogena Krishna?
Tum zarur aana
तुम आओगे ना कृष्ण?
                          तुम ज़रूर आना🌺
मैं वादा करती हूँ
कभी हार नहीं मानूंगी
लेकिन जब मैं हारूँ
तुम आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना।

कोई मुझे छुए
मेरी सहमतियों के बिना
मैं वादा करती हूँ
मैं चीखूँगी, मैं लड़ूँगी
अकेले ही जीतूँगी,
लेकिन जब मेरी आवाज़ ना आए
तब तुम आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना।

मैं वादा करती हूँ मैं डरूँगी नहीं
ना ही अपनी कमज़ोरी प्रकट करूँगी किसी के सामने
लेकिन जब भी मेरे अश्क बहेंगे 
तुम उन्हें पोछने आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना।

मैं राधा मीरा या रुक्मिणी तो नहीं,
ना ही हूँ द्रौपदी मैं पाँच पांडव की;
फ़िर भी मेरी दर्द भरी चीख सुन के
तुम आओगे ना कृष्ण?
तुम ज़रूर आना। Tum aaogena Krishna?
Tum zarur aana

Tum aaogena Krishna? Tum zarur aana