Nojoto: Largest Storytelling Platform

***** इत्तेफ़ाक़ ***** इत्तेफ़ाक़ ही था की इस बड़े शहर

***** इत्तेफ़ाक़ *****
इत्तेफ़ाक़ ही था की इस बड़े शहर के बड़े बाजार में जहाँ बड़ी तादात में बड़ी गाड़ियों का जाम उस बड़ी सी रोड पर लगा हुआ था....और मैं बड़ी ही हड़बड़ी में इत्तेफ़ाक़न ही वस एक तुम्हारी गाड़ी के सामने से ही गुज़री...वो भी ऐसे की इत्तेफ़ाक़न मैंने अनजाने में अचानक गाड़ी रोकने का इशारा करने के लिए झटकते हुए शीशे के पार सीधे तुम्हारी आँखों में देख लिया...और इत्तेफ़ाक़न ही उस लम्हे की सकपकाहट दर्द बनके हम दोनों की आँखों में हूबहू उतर गई...यूँ तो कई इत्तेफ़ाक़ थे की शायद ये इत्तेफ़ाक़ नहीं होता...पर इत्तेफ़ाक़न ये लम्हा भी तुम्हारी तरह मेरी ज़िन्दगी में वस एक इत्तेफ़ाक़ बनके रहेगा…याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इत्तेफ़ाक़ थी और शायद हमारी कहानी भी...पर सुनो...तुम हमेशा मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत इत्तेफ़ाक़ बनके रहोगे !
♥️
-Paakhi #इत्तेफ़ाक़ #coincidences #lovestories #लवकोट्स #yqquotes #yqtales
***** इत्तेफ़ाक़ *****
इत्तेफ़ाक़ ही था की इस बड़े शहर के बड़े बाजार में जहाँ बड़ी तादात में बड़ी गाड़ियों का जाम उस बड़ी सी रोड पर लगा हुआ था....और मैं बड़ी ही हड़बड़ी में इत्तेफ़ाक़न ही वस एक तुम्हारी गाड़ी के सामने से ही गुज़री...वो भी ऐसे की इत्तेफ़ाक़न मैंने अनजाने में अचानक गाड़ी रोकने का इशारा करने के लिए झटकते हुए शीशे के पार सीधे तुम्हारी आँखों में देख लिया...और इत्तेफ़ाक़न ही उस लम्हे की सकपकाहट दर्द बनके हम दोनों की आँखों में हूबहू उतर गई...यूँ तो कई इत्तेफ़ाक़ थे की शायद ये इत्तेफ़ाक़ नहीं होता...पर इत्तेफ़ाक़न ये लम्हा भी तुम्हारी तरह मेरी ज़िन्दगी में वस एक इत्तेफ़ाक़ बनके रहेगा…याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इत्तेफ़ाक़ थी और शायद हमारी कहानी भी...पर सुनो...तुम हमेशा मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत इत्तेफ़ाक़ बनके रहोगे !
♥️
-Paakhi #इत्तेफ़ाक़ #coincidences #lovestories #लवकोट्स #yqquotes #yqtales
paakhi5782425417999

Paakhi

Super Creator