Nojoto: Largest Storytelling Platform

लक्ष्य को निर्धारित कर, संकल्प के बीज का बीजारोपण

लक्ष्य को निर्धारित कर, संकल्प के बीज का बीजारोपण करना है।
धैर्य के साथ इरादों को मजबूत करके, कर्म के पसीने से सींचना है।

राहों के अंधियारों में खुद से, उम्मीदों के दीप की रोशनी भरना है।
डरना नहीं घबराना नहीं, निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करना है।

असफलताएं मिले राहों में तो, रुकना नहीं आगे ही बढ़ते रहना है।
असफलताओं की सीढ़ी चढ़कर ही, सफलता का स्वाद चखना है। # fairchallenge 9

📌दिये हुए विषय पर अपनी स्वयं की श्रेष्ठ रचना लिखिए। 

📌रचना सिर्फ 6 से 8 पंक्तियां में होनी चाहिए। 

📌अपनी रचना मे #gurumasdisciple टैग लगाकर पोस्ट करें।
लक्ष्य को निर्धारित कर, संकल्प के बीज का बीजारोपण करना है।
धैर्य के साथ इरादों को मजबूत करके, कर्म के पसीने से सींचना है।

राहों के अंधियारों में खुद से, उम्मीदों के दीप की रोशनी भरना है।
डरना नहीं घबराना नहीं, निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करना है।

असफलताएं मिले राहों में तो, रुकना नहीं आगे ही बढ़ते रहना है।
असफलताओं की सीढ़ी चढ़कर ही, सफलता का स्वाद चखना है। # fairchallenge 9

📌दिये हुए विषय पर अपनी स्वयं की श्रेष्ठ रचना लिखिए। 

📌रचना सिर्फ 6 से 8 पंक्तियां में होनी चाहिए। 

📌अपनी रचना मे #gurumasdisciple टैग लगाकर पोस्ट करें।