घर वालो की दुवाएं लेकर छुट्टियां बिताकर आ रहे थे अपने दूसरे घर मन में आशाएं लिए बड़ी हसी खुशी से भारत मां की सेवा के लिए आ रहे थे कोई घर की याद में खोया था कोई अपने में खोया था किसको पता था क्या होने वाला है एकदम अनजान,सभी हस खुश थे हुआ अचानक जोर का धमाका कुछ पता ही नहीं चला खुशी शायद घम में बदल गई पल भर के लिए चारो और सन्नाटा पता ही नहीं चला होगा उनको जो चेहरे खुश थे, उ न चेहरों पर लहु था शायद किसी की नजर लग गई थी हमारे वीरो को पर नज़र लगाने वालों ने ये नहीं सोचा कि अब उनका हाल क्या होगा खून का बदला खून से होगा हमारे वीरो की जान देश की जान है जान का खिलवाड़ ,जान से होगा जय हिन्द!जय भारत! -Diya #pulvama attack #indian army#soldier