बाट दिया है इस धरती को अब क्या चांद सितारे बटोंगे क्या होगा उन नदियों का तुम जिनकी धारा काटोगे पर्वत बाटा पहाड़ बाटा क्या सूरज भी बाटोगे अब सांस लेने के लिए क्या हवा भी उम्दा छाटोगे तू भी मिट्टी, मैं भी मिट्टी अब क्या हममे तुम बाटोगे बाट दिया है नस्ल हमारा अब क्या क्या अपना बाटोगे ©HeartCraft #Behna #heartcraft #sadlife #alone #lonely #caste #mazhab #Insaniyat #happybutsad #Nature